Road Tax को कैसे भरे-How To Pay Road Tax Online

0
343

Road Tax को कैसे भरे?-How To Pay Road Tax Online

नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की आप घर बैठे Road Tax को कैसे भरे? सकते है. तो चलिए सिखाते है Road Tax को कैसे भरे?


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-300x186.jpg

Road Tax को भरने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है. Parivahan जैसे ही आप गूगल पर यह सर्च करेंगे तो आपके सामने इस parivahan.gov.in वेबसाइट लिंक आएगा. जिस पर आपको click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-1-300x161.jpg

जैसे ही आप लिंक पर click करेंगे तो आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जायेगा.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-2-300x173.jpg

आपको इस वेबसाइट में निचे आ जाना है. और निचे आने के बाद आपको Vehicle Registration Related Services पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-3-300x166.jpg

Vehicle Registration Related Services पर click करते ही आप इस page पर आ जायेंगे. अब अगर आप delhi से है तो आप fast आप्शन पर click कर दे. नही तो आप other पर click कर दे.


online road tax

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-4-300x168.jpg

अपना राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसमे आपको अपने Vehicle का नंबर को डालना है. और Proceed पर click कर दे.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-5-300x156.jpg

जैसे ही आप Proceed के आप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने vehicle owner का नाम पता आ जायेगा. और साथ ही आपके RTO office का address आ जायेगा. आपको फिर Proceed पर click कर देना है.



https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-6-300x168.jpg

Proceed पर click करते ही आप सामने यह page ओपन होगा. अब आपके सामने vehicle related service आयेंगे. इस page में आपको पहला आप्शन ही Road Tax भरने का मिलता है. Road Tax को भरने के लिए आपको Pay Your Tax पर click कर देना है.

online road tax ka bhugtan kaise kare

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-7-300x165.jpg

इसके बाद आपको Validate Reng_No/Chasi_No के आप्शन पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-8-300x185.jpg

इतना करते ही आपके सामने vehicle owner का मोबाइल नंबर डालने का आप्शन आएगा जिसमे आपको vehicle के owner का मोबाइल नंबर डाल कर Generate Otp पर click कर देना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-9-300x163.jpg

इतना करते ही vehicle owner के मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसे इस में भर कर सबमिट बटन पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-10-300x177.jpg

जैसे ही आप सबमिट बटन पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. इस page में जब निचे आयेंगे तो आपको Road Tax पे करने का आप्शन मिल जाता है. सबसे पहले आपको Tax Mode को सेलेक्ट करना है.

tax payment

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-11-300x176.jpg

जैसे ही आप Tax Mode को सेलेक्ट करेंगे तो आपका जो भी टैक्स का अमाउंट होगा वह आपको दिख जायेगा.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-12-300x193.jpg

इसके बाद आपको पेमेंट के आप्शन पर click कर देना है. अब आपके सामने confrom payment का ऑप्शन मिलता है. जिस पर आपको click कर देना है.

how to pay road tax online for commercial vehicle in delhi

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-13-300x154.jpg

अब आपको Payment Gateway को सेलेक्ट कर ले. और terms and condition को accept कर लेना है. continue के आप्शन पर click कर दे.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-14-300x167.jpg

इसके बाद आपको किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करना है. जिससे आप पेमेंट करना चाहते है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-15-300x145.jpg

और पेमेंट को कम्पलीट कर लेना है.

tax payment

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-16-300x153.jpg

अगर आपके सामने इस तरह का Error Page आये तो आपको होम page पर आ जाना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-17-300x178.jpg

होम पर आने के बाद आपको अपने vehicle के नंबर को डाल कर proceed के आप्शन पर click कर देना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-18-300x183.jpg

फिर vehicle के owner के details को चेक कर लेना है. और proceed के आप्शन पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-19-300x144.jpg

अब आपके सामने एक विंडोज ओपन होगा. जिसमे आपसे पूछा जा रहा है, कि क्या आपने पहले भी पेमेंट करने की कोशिस की है. अगर आपने पहले पेमेंट की है. तो आप click here पर click कर देना है.

pay road tax online – vahan

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-20-300x178.jpg

अब आपको अपने गाड़ी का नंबर और आपके गाड़ी का लास्ट फाइव Chassis Number को भर देना है. और Show Details पर click कर देना है. आपका Chassis Number आपके rc बुक पर मिल जाता है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-21-300x167.jpg

अब Transaction ID पर click कर दे.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-22-300x160.jpg

अब Check To Bank पर click कर दे.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-23-300x131.jpg

अब Confirm Payment पर click कर दे.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Road-Tax-को-कैसे-भरे.-24-300x152.jpg

इतना करते ही आपके सामने आपका payment receipt downlaod हो जायेगा.


दोस्तों अगर आपको हमारा यह post आच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आपका इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.

online road tax payment

Previous articlePradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima
Next articledriving licence reprint कैसे करे
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply