Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima

0
438

नमस्ते दोस्तों में मिथलेश कुमार आप सभी का YojanaBook.com में स्वागत करता हूँ, दोस्तों आज के इस post में आपको Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima के बारे में सारी जानकारी साझा करूँगा. तो Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे.


Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima क्या है?

आज का समय काफी मुश्किल भरा है ऐसे में कब किया हो जाए कोई नही जनता. मान लीजिए की भविष्य में आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाता है तो ऐसे आपके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना परता है. तो अगर आप ऐसे समय के लिए कोई बिमा लेते है तो उसका प्रीमियम काफी मेहेंगा होता है जिसके वजह से आप अपना बिमा नही कराते है. ऐसे लोगो के लिए ही हमारे देश के Pradhan Mantri ने Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima शुरू किया है. जिसमे आपको 330 रूपए मे 2 लाख बीमा मिल जाता है.


PMJJBY की शुरुआत कब हुई?

देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत कि इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को गई थी. यह योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश के बाद अगर उस व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये कि सहायता कि जाती हैं.


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन कैसे करे?

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/08/PMJJBY-300x155.jpg

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको पहले गूगल पर सर्च करना है Jan suraksha जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने यह वेबसाइट आएगी.


jansuraksha.gov.in आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/08/PMJJBY-1-300x138.jpg

जब आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तो यह कुछ ऐसा देखगा. अभी यह English में है आपको हिंदी में करने के लिए हिंदी पर click करे. इस योजना का आवेदन करने से पहले आपको इसके नियम के बारे में पढ़ ले. इसके नियम को आप हिंदी और English दो ही भाषा में  गया है. यह नियम page का है जिसे आप धयान पूर्वक पढ़ ले.


इस योजना के नियम के बारे में सारी जानकारी निचे दी गई है.

नियम जानने के लिए click करे? click here

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/08/PMJJBY-3-300x179.jpg

इस योजना में आपको किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरुरत नही है, इसमें आपको साल के 330 रुपए देने होतो है. इसमें आप ऑटो पेमेंट सेट कर सकते है. आप इसे कभी भी बंद कर सकते है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/08/PMJJBY-4-300x166.jpg

अब आपको इस योजना से कुछ जुडी बाते बात देते है जो आपका जानना जरुरी है.

features

इस योजना के अंतर्गत आपको कोई Maturity पेमेंट नही दिया जाता है क्योंकि आप जो प्रियम देते है वह श्रीफ Life Insurance की लेती है इस लिए आपको कोई भी Maturity पेमेंट नही दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत आपको तभी पैसे दिए जाते है जब आपकी drath हो जाती है. और इस योजना का जो coverage premium है वह 1 जून से लेकर 31 मई तक है, अगर आप इस योजना का आवेदन करे है तो यह योजना 45 दिनों के बाद activate हो जाती है. अगर आप इस योजना को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 जून से पहले बंद करना होता है नही तो आपके खाते से इसके premium के पैसे को काट लिया जाता है.


Eligibility

इस योजना का आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 50 साल के बिच होनी चाहिए. और आपके पास एक seving account होना चाहिए.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/08/PMJJBY-5-300x162.jpg

इसका आवेदन करेने के लिए आपको इसके वेबसाइट से आवेदन पात्र को download करना है. और उस फॉर्म को भर लेना है. अगर आप फॉर्म को भर नही सकते है तो आप अपने ब्रांच में जाकर apply कर सकते है.

ApplicationForm.pdf

 

Previous articlepm किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन
Next articleRoad Tax को कैसे भरे-How To Pay Road Tax Online
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply