Bharatpe app me paise settlement kaise karen

0
20

दोस्तों अगर आप भी bharat pe app का इस्तेमाल करते है। अपने दुकान पर online पैमेंट recive करने के लिए। तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। दोस्तो जैसे की आपको पता ही होगा। अभी आपको जितने भी Online payment recive करने की सुविधा देती हैं। वह सभी आपका payment अगले दिन आपके खाते मे भेजती हैं।

ऐसे मे अगर आपको उस पैसे की जरूरत हो तो आप उस पैसे को अपने खाते मे कैसे transfar कर सकते हैं। इस पोस्ट मे आपको इसकी आपको पूरी जानकारी देंगे।

Bharat pe app क्या है?

Bharat Pe App भारत की एक फ़िनटेक कंपनी है जो छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाएं देती है। इस ऐप की मदद से, आप अपने ग्राहकों से ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। 

Bharat Pe मे पैसे settlement कैसे करें?

Bharat Pe मे पैसे को अपने बैंक account मे settlement करने के लिए। आपको सबसे पहले Bharat Pe App को ओपन करना है।

App को ओपन करते ही आपको इसका इंटर face आपको कुछ ऐसा दिखेगा। जब आप app को ओपन करेंगे तो आपको इसमें ऊपर मे ही आपको आपके दुकान पर पूरे दिन की recive पैसे देखने को मिलेगा। और उसके नीचे ही Transfer to bank का option मिलेगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे। इस पेज मे आपको ऊपर मे total amount देखने को मिलेगा। और उसके नीचे आपको जितना भी पैसे transfer करने हो उसका option मिलेगा।

उदाहरण : मान लीजिये की आपने पूरे दिन मे 1000।/- रुपये अपने Bharat Pe account मे प्राप्त किए। पर अभी आपको तीन सो की ही जरूरत हो तो ऐसे मे आप अपने जरूरत के हिसाब से amount को इंटर कर सकते है।

अब आपको उसके नीचे मे आपको अपना बैंक खाता दिखेगा। आपको इस पेज मे सबसे नीचे आना हैं। सबसे नीचे मे आपको Transfer का बटन मिलेगा आपको इसी पर क्लिक कर देना है।

इनता करते ही आपके अकाउंट मे पैसे Transfer कर दिया जाएगा।

नोट: कभी – कभी पैसों को अकाउंट मे आने मे समय लग जाता है। तो परेशान न हो ऐसा होने पर आपके पैसे एक या फिर दो घंटो मे आपके खाते मे भेज दिया जाएगा।

तो दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करे। आप सभी का इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे।

Previous articleButter Naan Recipe
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply