PlayStore से App को download कैसे करें

0
13

Play Store : हैलो दोस्तो आप सभी का इस पोस्ट मे स्वागत है। आज के इस पोस्ट मे हम आपको PlayStore से किसी भी आप Download करना सिखायेंगे।

अगर आप भी एक Android user है तो आप कभी न कभी अपने काम के app को download करते है। और आपको पद हो होगा की अगर आप को app कही और से download करते है तो ऐसे मे आपके मोबाइल का hack होने के कर डर होता है। यो ऐसे मे अपने मोबाइल को हैक होने से बचाने के लिए आपको किसी भी app को हमेसा प्लेस्टोर से download करना चाहिए। तो आप कैसे PlayStore से download कर सकते है।

PlayStore से किसी भी आप कर download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने PlayStore को ओपन करना हैं।

जब आप PlayStore को ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का interface आएगा। अब आपको ऊपर मे search bar देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।

और आपको जिस भी app को download करना है। उसे आपको search कर लेना हैं।

अब आपके सामने वह app आजायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।

अब आपके सामने App आ जायेगा। आपको अब यहाँ install का एक option देखने को मिलेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।

अब आपका App download होने लगेगा आपको अब इतजार करना है।

Play Store

जैसे ही App आपके मोबाइल मे download हो जाएगा। तो आपके मोबाइल के द्वारा app को स्कैन किया जाएगा।

और फिर आपको App को ओपन करने का Option मिल जाएगा। और फिर आपको उस app को ओपन करने का option मिल जाएगा। अब आप उस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

तो दोस्तो आप इस प्रकार से अपने मोबाइल मे किसी भी App को PlayStore से download कर सकते है। तो दोस्तो उम्मीद है। की इस पोस्ट मै जानकारी आपको पसंद आई होगी। तो अगर आपको पोस्ट मे दी गई जानकारी पसंद आई होतो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ share करें।

आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे।

Previous articleFilmywap | Filmywap 2024 Bollywood Movies Download
Next articleBharat Pe QR Code Order kaise kare
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply