Check kaise bhare बैंक का चेक कैसे भरते है पूरी जानकारी

0
1367

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम state bank of india का check भरना सीखेंगे.

state bank of india का चेक बुक आपको बैंक से मिल जाता है. आप चेक का इस्तेमाल किसी को पैसे देने और लेने के लिए कर सकते है. आप चेक बुक से पैसे भी निकाल सकते है. पर अगर आप चेक को सही से नही भरते है. तो आपका चेक कैंसिल हो जाता है. तो आप कैसे चेक को भर सकते है.

आपको जो बैंक से चेक बुक दिया जाता है. उसका फोर्मेंट बहुत ही सिंपल होता है. जिसे आपको date, Pay और Rupees और account no., signature देखने को मिलता है. जब आप अपने चेक बुक को ओपन करेंगे. तो आपके चेक बुक का फोर्मेट ऐसा होगा.

जब आप अपने चेक के भरेंगे तो सबसे पहले आपको यह तय करना है. की आप जिसको पैसे देना चाहते है. उसे आप पैसे account में देना चाहते है. या फिर उसे cash उसी वक़्त मिल जाना चाहिए. अगर आप चाहते है की पैसे सीधे उसके account में चले जाना चाहिए तो आपको अपने चेक के left साइड में दो लाइन खीचनी है. और उस लाइन के बिच में Acc. holder लिख देना है.

और जहा आप नाम को भरेंगे उसके सामने या धारक को लिखा होगा या फिर Or Bearer लिखा होगा आपको या धारक को और Or Bearer को पैन से काट देना है. अगर आप पैसे उसके account में देना चाहते है. तो

इसके बाद आपको date भर देना है. जब आप चेक में date भर देते है तो उसके बाद उस चेक की एक वैधता शुरू हो जाती है. जिसके बाद उस चेक को सिमित समय में बैंक में सबमिट करना परता है. नही तो फिर वह चेक बैंक में नही लिया जाता है.

इसके बाद आपको pay का ऑप्शन मिलता है. इस ऑप्शन में आपको उसका नाम भर देना है. जिसे आपको पैसे देना है.

इसके बाद आपको रूपये वाले ऑप्शन पर आ जाना है. इस ऑप्शन में आपको हिंदी या फिर इंग्लिश में लिंखना है. की आपको कितने पैसे देने है. जैसे की आप फोटो में देख सकते है. की हमने कैसे लिखा है. शब्दों में लिखने के बाद आपको   /- तरह का निशान डाल देना है. जिसे की आपके चेक में को भी कुछ छेड़ छाड़ न करे.

इसके बाद आप को बॉक्स में अंको में लिखना है. की आपको कितने पैसे देने है. जैसे की में किसी को पाच हजार देना चाहता हु तो मुझे बॉक्स में अंको में 5000/- लिख देना है. आपको अमाउंट लिखने के बाद आपको इस /- तरह का निशान जरुर देना है.

इसके बाद आपको चेक के निचे जहा आपका नाम है. उसके निचे आपको signature कर देना है. बस इतना करते ही आप का चेक भर चूका है. अब आपको इसमें किसी भी तरह का कुछ भी नही करना है. चेक बुक पर आपका account नंबर पहले से ही प्रिंट होता है. और चेक पर चेक संख्या नंबर होता है. जिसे की बैंक को पता चल जाता है. की यह चेक किस खाता के लिए जरी किया गया है.

Check kaise bhare बैंक का चेक कैसे भरते है पूरी जानकारी

अब आप जिसको भी यह चेक देंगे. उसे इस चेक में पीछे अपना account नंबर भर देना है. और चेक को बैंक की सखा में जा कर चेक बॉक्स में डाल देना है. इतना करते ही पैसे कुछ दिनों में पैसे उस account में डाल दिया जाता है. जो account नंबर चेक के पीछे भरा गया होगा.

अगर आप चाहते है. की आप जिसे चेक दे रहे है. उसे पैसे नगद मिल जाए तो आपको चेक भरते समय Acc. holder नही लिखना है. और न ही या धारक को और Or Bearer को काटना है. जिसके बाद पैसे उस व्यक्ति को बैंक में चेक देने पर नगद राशी दे दी जाएगी.

और अगर आप चेक को कैंसिल करना चाहते है तो आपको उसके लिए चेक पर एक तिरछी लाइन खीच देनी है. जिसके बाद कोई भी बैंक उस चेक को नही लेगा.

तो दोस्तों आप इस तरह से sbi बैंक का चेक भर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह post अच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों को साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Previous articlePunjab Police Jail Warder Online Form 2021 Kaise Bhare – Punjab Police
Next articlefacebook account delete कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply