अगर आप भी Police बनना चाहते है. तो आपके लिए यह एक अच्छा मोका है. पंजाब पुलिस में भर्ती होने का और आप पंजाब पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म कैसे भरेंगे इस post में सीखेंगे.

आपको पंजाब पुलिस के फॉर्म को भरने के लिए आपको https://nltchd.info/ इस वेबसाइट पर आ जाना है.

जब आप  इस page पर आ जाएंगे, तो आपको इस page में निचे आ जाना है. और New Registration/Apply Hare पर click कर देना है.

इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको सबसे पहले अपना Full Name टाइप कर देना है. और फिर अपने Father’s NAME को टाइप कर देना है. इसके बाद आपको अपना कोई Your Primary Contact No. टाइप कर देना है. और साथ ही आपको Your email id में अपना ईमेल id भर देना है. फिर आता है. Date of birth आपको उसमे भी अपना सही date of birth भर देना है. और Register पर click कर देना है.

Punjab Police Jail Warder

इतना करते ही आप Register Successful हो जाएंगे अब आपको proceed बटन पर click कर देना है.

proceed बटन पर click करते ही आप नए page पर आ जाएंगे आपको इस page में निचे आ जाना है और आपको Proceed to Online Appliction  पर click कर देना है.

Proceed to Online Appliction पर click करते ही आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको सबसे पहले Applicant’s Name को भर देना है. फिर आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है. अगर आप पुरुष है तो मेल सेलेक्ट करेंगे तो अगर app महिला है तो फीमेल सेलेक्ट करेंगे. फिर आता है. Post Applied इस में आपको सेलेक्ट करना है. है. की आप कोन से post के लिए आवेदन करना चाहते है. आपको post को सेलेक्ट कर लेना है. और फिर आपको अपने Father’s Name को भर देना है. फिर Mother’s Name को भर देना है. फिर आता है. Marital Status इसमें आपको बताना है. की आप शादी शुदा है. यह नही. फिर आपको Domicile में सेलेक्ट करना है. की आप कहा के रहने वाले है. आपको यहा दो ऑप्शन मीलेंगे. पहला पंजाब और दूसरा Other आप अगर पंजाब के रहने वाले है तो आप पंजाब को सेलेक्ट कर ले. और अगर आप किसी और राज्य के रहने वाले है तो Other को सेलेक्ट कर ले. अगर आप Other सेलेक्ट करते है तो आपको Other Domocole में अपने राज्य का नाम भर देना है. Category में अपने Category को सेलेक्ट कर लेना है. और Notionality में इंडिया को सेलेक्ट कर लेना है.

Punjab Police

इसके बाद आपको Date of birth भर देना है. फिर Age In Years में आपको अपने उम्र को टाइप करना है. की आप कितने साल के है. Your Email id में अपने ईमेल id भर देना है. और Mobile Number भी भर देना है. Alternate Mobile number में आपको कोई दूसरा मोबाइल नंबर भर देना है. Identity Proof Type में आपको कोई एक id proof को सेलेक्ट करना होगा. जिसे आप proof के लिए देना चाहते है. इसके बाद Identity proof में फिर आपको id proof को सेलेक्ट कर लेना है. और फिर Id number में आपको उस id proof का नंबर भर देना है. और Proceed to Next पर click कर देना है.

अब आप next page पर आ जाएंगे. इस page में आपसे सबसे पहले पूछेगा. Criminal Case Registered किया आपके ऊपर कोई Criminal Case Registered तो नही है. अगर है तो yas कर देंगे और अगर नही है तो no कर देंगे. Have You ever Been Convicated By Criminal Court में भी आपको yas और no में जबाब दे देना है.

punjab police recruitment 2021

 

अब आपसे पूछा जा रहा है. की क्या आप Already Working As Govt Employee है. अगर है तो yas कर दे नही तो no कर दे. अगर आप yas करते है तो आपको अपने जॉब जी जानकारी भरनी होगी. और अगर आप no करते है तो आपको कुछ भी नही भरना होगा. इतना करने के बाद आपको Proceed next पर click कर देना है.

इसके बाद अब आपको अपने address भरना है. सबसे पहले आपको अपना Permanent Address भरना होगा.

इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और निचे आने के बाद अगर आप Permanent Address और Correspondence Address सेम है तो आपको SELECT CHECKBOX के ऊपर click कर देना है. और निचे आपको proceed next पर click कर देना है.

अब आपको अपने Qualification के बारे में बताना है. Qualification के add करने के लिए आपको add new Qualification पर click करना है. जैसे ही add new Qualification पर click करेंगे तो आपके सामने यह ऑप्शन आएंगे. आपको Qualification में सेलेक्ट करना है. की आप कोन से class का मार्क्स add करना चाहते है. आपको इसे 10th या फिर 12th को सेलेक्ट कर लेना है.Qualification name में भी 10th या फिर 12th सेलेक्ट कर लेना है. और Year Passed में आपको वह साल भर देना है. जब आप पास होए थे. Name Of Board Univesity में आपको अपने उस बोर्ड का नाम बताना है. जिस बोर्ड से पास किया है. Marks Obtained में आपको अपने मार्क्स को बताना है. total Marks में आपको total कितने मार्क्स का परीक्षा हुआ था वह बताना है. Age Grade में अपने आप ही आपके मार्क्स के हिसाब से आपका age Grade आ जाएगा. Degree Mode में आपको बतना है. की आप ने जो पढाई की है. वह रेगुलर की है. यहाँ ओपन से किया है.

punjab police recruitment 2020 apply online

अगर आप और भी Qualification को add करना चाहते है. तो आपको add new Qualification पर click कर के. Qualification को add कर लेना है. इसके बाद आपको निचे आजाना है. और Proceed With Documents Upload पर click कर देना है.

अब आप नए page पर आ जाएंगे. इस page में आपको Pssport size Photograph और Singnature फिर Documents File यह सभी चीजे अपलोड करना है. आपको यह भी बताया गया है. की आपको यह फाइल अपलोड कैसे करना है. जैसे की Passport Size Photograph और Singnature को आप Jpg, PNG, gif, फाइल में अपलोड कर सकते है. और आप जो Image File अपलोड करंगे, उसका Size Maximum 100kb होना चाहिए उससे ज्यदा नही होना चाहिए. आपको अपने फोटो और Singnature को बताए गई फाइल बना कर अपलोड कर देना है.

आपको Documents File को अपलोड कैसे करना है. उसके बारे में भी बताया गया है. जैसे की आपको जो फाइल बना है. उसमे 10th, 12th, Certificates, Qualification and Domicile Certificates को Cmbined करना है. और यह Documents Pdf फाइल में Cmbined करना है. और PDF File Size Maximum 2mb की होनी चाहिए. इंतना करने के बाद आपको Upload Documents Pdf पर click कर देना है. और अपने सभी Documents को बताए गए तरीके से अपलोड कर देना है. और Proceed to Educational Details पर click कर देना है.

punjab police recruitment 2021 apply online date

जैसे ही आप Proceed to Educational Details पर click करेंगे तो आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको Review Your Online Application का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर click करके अपने Application का Review कर लेना है. और चैक कर लेना है. की आपको Application फॉर्म में किसी भ तरह की गलती तो नही है. Application का Review करने के बाद आप फिर इसी page पर आ जाएंगे. इस page में आपको Review Your Undertaking का एक ऑप्शन मिलता है. आप इस click करने से पहले आपको I reviewed my Application के बॉक्स पर click कर देना है, और फिर Review Your Undertaking पर click कर देना है. इसके बाद आपको ok पर click कर देना है.

इतना करते ही आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको i agree के बॉक्स पर click कर देना है. और फिर Proceed to Submit Application पर click कर देना है.

इसके बाद आपको ok पर click कर देना है.

punjab police recruitment 2021 apply online form

इतना करते ही आपके सामने Successfully Submitted का एक massege आ जायेगा. आपको इस massege में आपका Application नंबर दे दिया जाता है. जिसे आपको नोट कर लेना है. आपको इस Application को सबमिट करने के तिन दिन बाद ही इकसे फीस का पेमेंट करना है. फीस का पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले Application नंबर से लॉग इन कर लेना है. जिसके बाद आपके सामने फीस पेमेंट करने का ऑप्शन आ जायेगा. फीस पेमेंट करने के बाद आपको अपने फीस की रसीद और अपने फॉर्म को प्रिंट कर लेना है. या फिर अपने फीस और फॉर्म को pdf फाइल में download कर लेना है.

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने फॉर्म को भर कर सबमिट कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारे इस post की जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आप सभी का हमारे इस पोअत को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Previous articlePunjab Police Jail Warder job Vacancy http://www.punjabpolice.gov.in/
Next articleCheck kaise bhare बैंक का चेक कैसे भरते है पूरी जानकारी
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply