Spice Money Pan Card Apply 2022

0
385

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे Spice Money के पोर्टल से किसी का भी pan card अप्लाई कैसे कर सकते है. – Spice Money Pan Card Apply

Spice Money के पोर्टल से Pan Card Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट पर या फिर इसके app पर लॉग इन कर लेना है. लॉग इन करने के बाद आपको इस पेज में निचे आ जाना है. और निचे आपको New/Edit Pan Card पर ऑप्शन मिलता है आपको इस पर क्लिक कर देना है.


अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना registration करना होगा. आपको ऊपर ही registr करने का ऑप्शन मिलता है. आपको registr पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में सभी चीजो को पढ़ लेना है. और नही में i agree चेक बॉक्स को टिक कर देना है.


और आपको फिर आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको अपना Name, Address, Contact person Name, और अपना Location साथ ही अपना Email, Mobile NO. Phone nO. और लास्ट में अपना pAN No. डालना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपका अकाउंट बन जायेगा. अब आपको एक नया अकाउंट बनाने के लिए आपको Apply new pan card पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आपको Application For New Pan 49A पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने कुछ guidelines आ जाएगी आपको OK पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आपके सामने Select Status of Application का ऑप्शन आ जाएगा. आपको यहा Individual सेलेक्ट कर लेना है. और सबमिट पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपको Reference Number मिल जायेगा. आपको इस Reference Number  नंबर को कॉपी कर के रख लेना है. और ok पर क्लिक कर देना है.


अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस में में आपको सबसे पहले customer का Last Name, fIRST nAME और अगर customer का कोई mIddle name है तो वह भी टाइप कर दे. इसके बाद आपको जो भी Name on Card पर चाहिए वह टाइप कर देना है. और उसके बाद आपको (Have You been known by any other name?) मतलब की आपसे पूछा जा रहा है. की किया आपको किसी और भी नाम से जाना जाता है. जिसका answer No और  Yes में देना है. अगर आप Yes पर क्लिक करते है तो आपको वह दूसरा नाम भी बताना होगा. इसके बाद आपको customer का Date Of Birth टाइप कर देना है. फिर आपको customer का Address For Communication टाइप कर देना है. आप ऑफिस और घर का एड्रेस सेम रख सकते है. आपको customer का एड्रेस उसके आधार कार्ड से लेना है.


इसके बाद आपको customer पूरा एड्रेस भर देना है. और निचे आपको customer का आधार कार्ड नंबर भर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Document टाइप को सेलेक्ट करना है. जैसे की आप  Identity Proof के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहते है. और Address Proof के लिए कोनसा Document इस्तेमाल करना चाहते है. फिर Date oF bIRTH Proof के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहते है. आप इन तीनो ही प्रूफ के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. Document को सेलेक्ट करने के बाद आपको Make Payment पर क्लिक कर देना है.


Spice Money Pan Card Apply 2021

इसके बाद आपके सामने यह पेज आएगा. अगर आपके पास biometric device है. तो आप yas करेंगे और Document का biometric कर देना है. अगर आप biometric नही करना चाहते है तो आप no पर क्लिक कर दे.

इसके बाद आपको customer का मोबाइल नंबर और email id टाइप कर देना है. आप जो भी email id और मोबाइल नंबर टाइप करेंगे. वह मोबाइल और email id आपके pan card नंबर लिंक हो जाएगा. फिर आपको निचे अपने पिता का Last Name, First Name, Middle Name टाइप कर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आपको customer का एड्रेस टाइप करना है. और निचे आपको Source Of Income का बताना है. अगर आप कोई भी काम नही करते है तो आपको No Income पर क्लिक कर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको customer का AO code भरना है. इसके लिए आपको Area code, Ao Type, Rang Code, Ao No., सभी को भर देना है. और निचे आ जाना है.


निचे आने के बाद आपको Select Capacity में Himself/Herself को सेलेक्ट करना है.

फिर आपको Verifier Name टाइप कर देना है. और Verification Place को टाइप कर देना है. की आप यह फॉर्म कहा से भर रहे. और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.


इसके बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे. इस पेज ने आपको Document टाइप सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. आपको अगर आप जोभी प्रूफ के लिए Document देना चाहते है. उसे सेलेक्ट कर ले. और इसे बाद आपको निचे बताया गया है. कि आपको Application में Photo and Singnature file को भी अपलोड करना है. आपको निचे यह भी बताया गया है. की आपको Scanning Specification कितनी रखनी है. आपको फोटो का साइज़ रखना है. अब आपको नेक्स्ट कर क्लिक कर देना है.


इसे बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको यहा Acknowlegment receipt मिल जाता है. आपको यहाँ निचे दो ऑप्शन मिलता है. पहला Download Pdf Form और दूसरा Print आपको इसे डाउनलोड करके इस फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है.

जब आप इस फॉर्म को डाउनलोड करेंगे तो आपको यह फॉर्म ऐसा दिखेंगा. आपको इस फॉर्म में customer का दो फोटो लगाना है. आपको customer से signature करने है. जो की customer के पहले फोटो के निचे आधी और आधी customer के फोटो पर होनी चाहिए. अगर आपका customer signature नही कर सकता तो आपको customer left hand thumb को लगाना है. जो की आधी फोटो के निचे और आधा फोटो पर होनी चाहए. फिर आपको customer के दुसरे फोटो के निचे दिए गए. बॉक्स में customer का signature ले लेना है. नही तो आप customer के left hand का thumb ले लेना है.


अब आपको फॉर्म में निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको निचे customer का signature या left hand का thumb ले लेना है. और फिर इस फॉर्म में स्कैन कर लेना है.

सभी document को स्कैन करने के बाद आपको फिर से Uti की वेबसाइट पर लॉग इन कर लेना है. और यह आपको Apply New Pan पर क्लिक करना है. फिर आपको Upload Document पर क्लिक कर देना है.


इतना करते ही आपके सामने यह पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको आपके सभी Application no. दिख जाता है. आपको जिस भी Application में Document को अपलोड करना हो उसके सामने अपलोड का ऑप्शन मिलता है. आपको अपलोड पर क्लिक करके Document को अपलोड कर लेना है. पर आपको Document अपलोड करने से पहले इन बातो का ध्यान रखना है. जैसे की आप जो Document को अपलोड करेंगे. वह सभी Document जैसे Application From, photo, signature, identity proof, age proof, address proof को एक ही फाइल में ऐड करना है. यह आप किसी भी pdf एडिएर से यह काम कर सकते है. आपको जो भी फाइल का साइज़ बताया गया है. आपको Document को उसी साइज़ में स्कैन करके अपलोड करना है. तो Document को अपलोड करने के लिए अपलोड बटन पर क्लिक करेंगे.


इसके बाद आपके सामने Document को अपलोड करने का ऑप्शन आएगा. आपको सभी Document को सेलेक्ट कर लेना है. और Upload पर क्लिक कर के Upload कर लेना है.

इसके बाद आपको Application No. को कॉपी कर लेना है. और ok पर क्लिक कर देना है.


अब आपको Acknowledgement Receipt को डाउनलोड करना है. इसके लिए आपको फिर से होम पेज पर आएंगे. Apply New Pan पर क्लिक करेंगे. और Acknowledgement Receipt पर क्लिक कर देंगे.

इसके बाद आपको Application No. टाइप करना है. जिसे हमने पहले ही कॉपी कर लिया था. आपका Application No. आपके फॉर्म पर भी मिल जाता है. आपको अपना Application No. टाइप करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आपको Acknowledgement Receipt को प्रिंट कर लेना है. और आपको फ्रॉम के साथ इस Acknowledgement Receipt को और आधार के कॉपी को अटेच कर देना है. और आपको uti के किसी भी ऑफिस पर जाकर जमा कर देना है. आप चाहे तो इसे by पोस्ट भी भेज सकते है.


तो दोस्तों आप इस तरह से Spice Money से Pan Card apply कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपका दिन शुभ रहे.

Previous articleincome tax account कैसे बनाए? – www.incometax.gov.in
Next articleICICI Zero Balance Account OPEN कैसे करे – ICICI Zero Balance
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply