Slice Card Apply कैसे करे?-2021

0
604

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे Slice Card Apply कर सकते है.

 

Slice Card का Apply कोई भी इंडियन जिसका उम्र 18+ हो वह कर सकता है. और अगर

Slice Card का सारा digital process है. और अगर आप इस CARD के लिए eligible है. तो आपको 5 मिनट में इस कार्ड का approve मिल जाता है. Slice Card आपको virtual और physical कार्ड दोनों ही मिलते है. और Slice Card के लिए किसी भी तरह का Annual fees नही देना होता है. और किसी भी तरह का joining fees भी नही देना होता है. और Slice Card में किसी भी तरह का Hidden charges भी नही है. मतलब की आपको किसी भी तरह का extra charge नही देना होता है. और साथ ही आपको इस कार्ड पर 10 लाख का limit मिल जाता है.

इस कार्ड पर आपको हर एक transaction पर 2% का cashback मिलता है.

अगर आप Slice Card का इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत सारे App और Website पर special offer मिलता है.

और अगर आप Slice Card का इस्तेमाल करते है. और इस कार्ड से खर्च किये गए. पैसे का भुगतान टाइम पर करते है तो आपका solid credit score बनता है. और अप सबको पता ही होगा. की किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपका credit score आच्छा होना चाहिए. अब जानते है की आप इस कार्ड का अप्लाई कैसे कर सकते है.

Slice Card का अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को Download करना होगा. इस app को download करने के बाद आपको इस app को ओपन कर लेना है.

जब आप इस app को ओपन करेंगे तो आपके सामने इस तरह का dishplay आएगा. आपको अब यहा Google अकाउंट से लॉग इन कर लेना है.

अब आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप कर देना है. और continue पर क्लिक कर देना है.

अब आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको प् otp आएगा. आपको उसे सबमिट कर देना है.

अब आपको first name और last name टाइप कर देना है. और Continue पर क्लिक कर देना है.

अब आपको बताना है. की आप किया है. Student, है. या फिर Salaried, और या फिर आप Freelancer है. आपको इन तीनो में से सेलेक्ट कर लेना है. और continue पर क्लिक कर देना है.

 

अब आपको सेलेक्ट करना है. की आप किस city में काम करते है.

अब आपको बताना है. की आप काम किया करते है. और आपका मंथली income कितनी है. और next पर क्लिक कर देना है.

अब आपको Reference के लिए आपको अपने किसी भी friend का मोबाइल नंबर और नाम टाइप कर देना है. और निचे आ जाना है.

अब आपको अपना Highest Qualification सेलेक्ट करना है. और आपको बताना है. की आप किसी तरह के एड्रेस पर रहते है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपना Gender सेलेक्ट करना है. और अपने mother’s name को टाइप कर देना है. और अपना Pan कार्ड नंबर भी टाइप कर देना है. और आपको जोभी एड्रेस प्रूफ के लिए Id देनी हो उसे select करेंगे और नही आ जाएंगे.

निचे आने के बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.

अपने आधार कार्ड से एड्रेस को verify करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और फिर आपको aadhaar कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आये otp को टाइप कर देना है. और फिर आपको कोई भी 4 अंको का पिन टाइप कर देना है. और इसके terms and condition बॉक्स को टिक कर देना है. और सबमिट कर देना है.

इतना करते ही आपका आधार कार्ड verify हो जाएगा.

अब आपको एक सेल्फी लेनी है. सेल्फी लेने के लिए आपको इस आइकॉन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने कैमरा ओपन होगा. आपको इस circle में अपना फेस लाना है. और फेल्फी को क्लिक कर लेना है.

अब आपके सामने terms and condition आएगा. आपको इसे पढ़ लेना है.

अब आपको निचे आना है. निचे आने के आपको I Agree को टिक कर देना  है. और अपना signature कर लेना है. और next बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपका eligibility को चेक करेंगे.

अब आपको निचे आ जाना है. और Alrigth बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने Approval Pending शो होगा. आपकी eligibility को चेक करने में 48 घंटे का समय लग सकता है. तो आप 24 से 48 घंटे बाद App को ओपन करके देखे.

जैसे ही आपको Approval मिलेगा . तो आपके सामने आपकी लिमिट दिखा देगा. जैसे की आप देख सकते है. की हमे 2,00,000 रुपए का credit limit दिया गया है. अब अपने कार्ड को Track करने के लिए Track now पर क्लिक कर दीजिए.

अब आप देख सकते है. की हमारा Registration और Kyc, हो चूका है. साथ ही हमारा Vartual Card Activation  हो चूका है. और साथ ही हमारे Printing Physical Card, भी हो चूका है. और आपके Paysical Card Shipping भी किया जा चूका है.

अब कार्ड को track करने के लिए Track my delivery पर क्लिक करेंगे.

आपका कार्ड आपके एड्रेस पर एक से दो हप्ते में आजायेगा.

होम पेज पर ही आपका बैलेंस शो करता है. अगर आप ऑफर चेक करना चाहते है तो उसके लिए इस आइकॉन पर क्लिक करेंगे.

इसके बाद आपको top offers पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपके सामने बेस्ट ऑफर आ जाएंगे.

इसके बाद आप इस आइकॉन पर क्लिक करके. अपना खर्च किये गए. डेट को देख सकते है और आपको उसका भुगतान किस डेट को करना है. वह भी देख सकते है.

Previous articleMoney View App से Personal Loan Apply कैसे करे?
Next articlehdfc reward points को redeem कैसे करें? – 2021
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply