ration card aadhar card se link kaise karen

0
167

नमस्ते दोस्तों आज के इस विडियो में हम सीखेंगे. की आप कैसे अपने राशन कार्ड में अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है. वह भी ऑनलाइन बिलकुल फ्री जी हा आपको इसके लिए किसी भी तरह का पैसे देने की जरुरत नही. अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने राशन कार्ड में अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है.


क्यों लिंक करना है जरुरी राशन कार्ड से आधार कार्ड?

बीते कुछ समय में सरकार ने राशन कार्ड से जुड़े काम में काफी ज्यादा बदलाव किया है. जैसे की कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में जाकर अपने हिस्से का राशन ले सकता है. अब आप अपने राशन कार्ड से किसी भी राज्य में अपने हिस्से का राशन ले सकते है. सरकार ने ऐसा इस लिए किया क्योकि बहुत सारे ऐसे लोग है. जो काम से सिलसिले में किसी अन्य राज्य में जा कर रहते है. जिसके करण उस व्यक्ति को उसके हिस्से का राशन नही पहुँच पाता है. और वह व्यक्ति को दूसरा राशन कार्ड न बनाना पड़े. तो सरकार ने इसी समस्या को देखते हुए. एक योजना लाई One Nation One Ration जिसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में जाकर अपने हिस्से का राशन ले सकता है. पर इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक होना जरुरी है.


कैसे चेक करे आपका आधार लिंक है. या नहीं?

अपने राशन कार्ड में आधार लिंक है. या नही यह चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में MERA RATION नाम का APP लंच किया हुआ है. आप इस App के माध्यम से यह चेक कर सकते है. यह चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को डाउनलोड कर लेना है. लिंक आपको निचे मिल जायेगा. आपको लिंक से डाउनलोड कर लेना है.


डाउनलोड लिंक : https://bit.ly/3b1SjIo

App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है. और आपको इसमें Aadhaar Seeding का आप्शन मिलता है. आपको इसे ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर ही क्लिक करना है.


अब आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में दो ऑप्शन मिलता है. आपको अब पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और अपने राशन कार्ड नंबर को टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.


जैसे ही आप अपने राशन कार्ड नंबर सबमिट करेंगे. तो आपके राशन कार्ड में जितने भी नाम होंगे. वह आपको दिख जाएंगे. आपको जिस नाम के सामने No दिखे तो आप समझ जाए की उसका आधार कार्ड उसके राशन कार्ड से लिंक नही है. और जिस के नाम के सामने Yes लिखा हो तो उसका आधार कार्ड लिंक है. तो आप ऐसे चेक कर सकते है.


राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? ऑनलाइन 

ऑनलाइन अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आपको इसकी official वेबसाइट nfsa.gov.in पर आ जाना है.


और इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको आपके right side में एक ऑप्शन मिलता है. Transparency Portals का आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है.



अब अपको दो ऑप्शन मिलेगा आपको State Food Prortals पर क्लिक करना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है. जिसके बाद आप अपने राज्य के ओफ्फिसल वेबसाइट पर आ जाएंगे.


अपने राज्य के वेबसाइट पर आने के बाद आपको निचे आ जाना है. नीचें आने के बाद आपको Link Aadhaar With Rationcard वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें है.


अब आपको अपने राशन कार्ड की categoryको सेलेक्ट करना है. और फिर अपने अर्तिओं कार्ड नंबर को टाइप कर देना है. और सर्च बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने आपका और बाकि सदस्यों नाम आ जायेगा. आपको आधार कार्ड को लिंक करने के लिए निचे पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और अपना आधार कार्ड नंबर त्य्त्यपे करना सेना है. agree बॉक्स को टिक करना है. और सेंड otp पर क्लिक करना है. अब आपके आधार कार्ड से जो भी नंबर लिंक होगा. उस नंबर और otp आएगा. आपको उस otp को enter कर देना है. इसके बाद आपको successful E Aadhar registration का message आ जायेगा.


तो दोस्तों आप इस तरह से ऑनलाइन अपने राशन कार्ड में अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Previous articleBhuvan Aadhaar Seva Kendra New Portal
Next articledriving licence को reprint कैसे करे – driving licence
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply