PM-WANI Scheme: Free WiFi Access for All

0
1238

नमस्ते दोस्तों आप सभी का इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम PM-WANI योजना के बारे में बात करने वाले है. कि PM-WANI क्या है. इसका लाभ आपको कैसे मिलेगा. तो चलिए जानते है. और सिखाते है.

PM-WANI का full फॉर्म क्या है.

PM-WANI का पूरा नाम क्या है. PM-WANI का पूरा नाम Prime Minister WIFI ACCESS NETWORK INTERFACE है.

PM-WANI योजना क्या है.

PM-WANI : अब भारत में 5G की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में भारत सरकार ने देश के कोने-कोने तक इन्टरनेट पहुचाने के लिए. PM-WANI योजना की शुरुआत कर दी है. जहा अगले साल 5G की शुरुआत होगी. ऐसे भारत सरकार  का यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

और भारत सरकार की तरफ से इस योजना की घोसना Minister Ravi Shankar Prasad ने किया है.

PM-WANI क्या है और इसके implement के बारे में?

PM-WANI में चार चीजों का रोल रहने वाला है. सबसे पहले है. PDOS यानि कि PUBLIC DATA OFFICES, दूसरा PDOAS यानि PUBLIC DATA OFFICE AGGREATORS, तीसरा APP PROVIDERS, और चोथा है CENTRAL REGISTRY.

PM-WANI के योजना के तहत दूर दराज के इलाको में Wi-Fi services पहुचाने के लिए 1 करोड़ data centre खोले जाएंगे. और इन data centre को PDOS यानि कि PUBLIC DATA OFFICES कहा जाएगा. PDOS के लिए कोई भी apply कर सकता है.

चाहे restaurant हो चाहे कोई छोटा दुकानदार हो या कोई बरा दुकानदार हो. कोई भी इसके लिए apply कर सकता है. इस योजना में apply करने के लिए किसी भी तरह का licence नही रखा जाएगा.

PM-WANI

उदारण के तोर पर अगर आपके अगर के पास कोई किराना स्टोर है, और वो अपने यहा WIFI लगवा लेता है. तो वह PDOS convert हो जायेगा.

और वह अपने दुकान को SPOT के रूप में स्थापित कर सकता है. जैसे आप PCO पर फ़ोन करने जाते थे. और cyber cafe पर इन्टरनेट का इस्तेमाल करने जाते थे. उसी तरह इन PDOS के आस पास रह कर. अपने मोबाइल laptop में इन्टरनेट का access ले सकते है.

PM-WANI

PDOS के लिए कोई भी दुकानदार आवेदन कर सकता है. registration के लिए किसी भी तरह का फीस नही देना होगा. registration के 7 दिन के अंदर आपके दुकान पर PDOS का connection दे दिया जायेगा. और आपके दुकान को PDOS का दर्जा दे दिया जायेगा.

अब जानते है PDOS पर इन्टरनेट कहा से आएगा. यानि आपको जो इन्टरनेट का access दिया जायेगा. वह इन्टरनेट access इनको कहा से मिलेगा. इनको इन्टरनेट access local internet provider से मिलेगा. जैसे की Airtel, BSNL, jio fibre आदि जैसे company से लेंगे जो पहले से ही उस इलाके में इन्टरनेट provide करवा रहा हो.

PM-WANI

PDOS पहले आपके इलाके के provider से इन्टरनेट को खरीदेगी. और उसके बाद आपके पास उसे आप तक पहुचाएगी.

अब आते है PDOAS पर यह PDOAS जो है, यह क्या कम करेंगे, PDOAS जो है यह PDOS का supervision को देखेंगे और इसके authorisation को देखेंगे. और accounting का धयान रखेंगे.

अब WIFI से अपने मोबाइल laptop को connect करने के लिए और आपको PDOS पता करने लिए आपको अपने मोबाइल में इसका app downlaod करना होगा. जिसके बाद आपको आप को पता चल जायेगा.

अगर वही आपको laptop में PDOS का पता करना होतो आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा. जसके बाद आप अपने laptop से connect कर सकेंगे.

PM-WANI

यह जो app और वेबसाइट है इसको maintain करेंगे APP PROVIDERS.

अब जानते है कि CENTRAL REGISTRY क्या करेगी. CENTRAL REGISTRY जो है. public data offices, है public data aggregators है, और app provided है, इन सभी के details को maintain करेगी. और यह जो CENTRAL REGISTRY है CDAC के अंदर आएगी.

क्या इन्टरनेट फ्री मिलेगा.

बहुत सारे लोगों को लग रहा होगा कि इस योजना से आपको इन्टरनेट फ्री में मिलेगा. पर ऐसा नही है. इस योजना से आपको इन्टरनेट फ्री नही मिलेगा. इस योजना में जो PDOS लगाया जायेगा. उस PDOS से आप जितना चाहे उतना इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है. पर आपको उसके नही एक प्लान लेना होगा. जिसके बाद ही आपको इन्टरनेट का access मिलेगा.

अगर आप अपने घर पर WIFI सेटप करना है. तो उसके लिए आपको 2000/- रुपए से 2500/- रुपए का भुगतान करना होगा. पर आपको इस योजना में आपको अपने घर पर WIFI स्टेप नही लगाना होगा. आपके घर के पास कोई PDOS से सीधे आप इंटरनेट का access ले सकते है. आपको सिरिफ जो इन्टरनेट इस्तेमाल करेंगे. आपको श्रीफ उसी के पैसे देने होंगे.

PM-WANI की जरुरत क्यों?

covid-19 के कारन बहुत सारे काम को ऑनलाइन कर दिया गया है. जिसके कारन इन्टरनेट की जरुरत बढ़ गई है. इसी को देखते हुए सरकार ने PM-WANI की शुरुआत कि है. इस योजना के अंतर्गत दे में 1 करोड़ PDOS centre बनाए जायेंगे.

  • दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
  • आप सभी का हमारे इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद.
  • आपका दिन शुभ रहे.

#PM-WANI

Previous articlecsc irctc registration kaise kare – irctc agent kaise bane
Next articlesbi simply click credit card apply online
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply