plastic aadhar card kaise banaye – pvc aadhar card

0
1355

plastic aadhar card kaise banaye – pvc aadhar card | pvc aadhar card online order | uidai pvc aadhar

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप किस प्रकार अपना आधार कार्ड pvc aadhar card में बदल सकते है. तो जलिए जानते है की आप किस प्रकार अपना pvc aadhar card बनवा सकते है.


Order Aadhaar PVC Card - Hindi

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाए?

आधार कार्ड में अभी एक नया अपडेट आया है जिसके अंतर्गत आप आधार कार्ड के वेबसाइट से अपने आधार कार्ड को Pvc कार्ड में मागवा सकते है. पहले आपकों जो आधार कार्ड दिया जाता था वह सॉफ्ट पेपर होता था. जिसके कारन अगर कभी आपका आधार कार्ड गिला होता था तो वह खराव हो जाता था. और आपको एक नया आधार कार्ड प्रिंट करना परता था. कुछ लोग तो इसे परेशान हो कर दुकान से अपने aadhar card को pvc कार्ड पर प्रिंट करवाते थे. जिसमे जो आपका Secure OR Code होता था. वह खराव हो जाता था. और उस कार्ड को uidai ने उपयोग के लिए मान्यता नही दिया था.


अब इस को देखते हूए uidai ने pvc aadhar card की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत आप uidai के वेबसाइट से अपने आधार कार्ड को pvc aadhar card के बदल सकते है. यह आधार कार्ड uidai के तरफ से प्रिंट करके दिया जायेगा. जिसके लिए आपको 50/- रुपए का पेमेंट करना होगा, यह आधार कार्ड आपको स्पीड post से भेजा जायेगा.

https://residentpvc.uidai.gov.in/images/PVC_banner_small.png

इस आधार कार्ड में आपको Secure OR Code, Hologram, Guilloche Pattern, Ghost Image & Micro Text यह सभी दिया गया है. जब आप किसी दुकान से आपना pvc कार्ड बनवाते थे तो, आपके कार्ड में यह सभी चीजे नही होती थी जिसके कारन uidai ने दुकान से बनाए गए. pvc कार्ड को अमान्य कर दिया था, तो अब जानते है कि आप किस प्रकार pvc कर का Order करे.


plastic aadhar card kaise banaye

आपको pvc आधार कार्ड का Order करने के लिए आपको uidai के वेबसाइट uidai.gov.in जाना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-8-300x153.jpg

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको निचे आना है और Order Aadhaar PVC Card पर click करना है. इसका लिंक निचे दिया गया है. आप इस लिंक पर click करके आप इस page पर जा सकते है.


page लिंक : https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-9-300x154.jpg

इस page में आने के बाद आपको इस pvc कार्ड के बारे में बता गया है, कि यह pvc कार्ड आपके पास कैसे आएगी और इस कार्ड में किया किया प्रिंट किया जायेगा. आपको pvc कार्ड Order करने के लिए इस page में आपने आधार कार्ड के नंबर को भर दे.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-10-300x165.jpg

आधार कार्ड नंबर को भरने के बाद आपको कैप्चा भर देना है. कैप्चा भरने के बाद आपको निचे आ जना है. जहा आपको send otp पर click करना है, अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर registered नही है तो आपको My Mobile Number Is Not Registerd पर click करना है. और अपना मोबाइल नंबर को भर देना है. और send otp पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-11-300x187.jpg

और आपके मोबाइल पर जो otp भेजा गया है, उस otp को भर देना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-12-300x161.jpg

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा. आपको आपके आधार कार्ड का Perview दिखेगा. अब आपको make पेमेंट पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-13-300x186.jpg

और आपको इसका पेमेंट कर देना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-14-300x182.jpg

पेमेंट करते ही आपको SRN नंबर दिया जायेगा, जिसे आपको downlaod कर लेना है. आप चाहे तो अपने pvc कार्ड के Order का status भी चेक कर सकते है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-15-300x138.jpg

Status चेक करने के लिए आपको होम page पर आ जाना है. और Check Aadhaar PVC Status पर click कर देना है. https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-16-300x164.jpg

इस page में आपको SRN नंबर भर देना है और आपना आधार कार्ड नंबर को भर देना है. और कैप्चा को भर देना है. और चेक Status पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/09/Aadhar-Card-17-300x159.jpg

और अपना स्टेटस को चैक कर सकते है.

नोट : आपका pvc आधार कार्ड आपके आधार कार्ड के पते पर 15 दिन के अंदर स्पीड post के द्वारा भेज दिया जायेगा . 

दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमरे इस post को अपने दोस्तों e साथ शेयर करे. इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.


 

Previous articlepan card apply online
Next articleपासपोर्ट के वेबसाइट पर नया account कैसे बनाए New Registration
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply