pardhanmantri garib kalyan ann yojana

0
757

नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस इस post में स्वागत है, pardhanmantri garib kalyan ann yojana के बारे में जानेगे. हम आपको इस योजना को इसके तीन बिंदुओ में समझाएंगे.

पहला- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?

दूसरा- क्षेत्रो में इसके लाभ

तीसरा- गरीब कल्याण रोजगार अभियान


 




प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आत्मनिर्भर भारत का एक हिस्सा है. जिसकी शुरुआत 2016 में किया गया था. वर्तमान में इस योजना का कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस योजना के माध्यम से गरीवो तक सरकार द्वारा राहत पकेज की सहायता पहुचाया जा रहा है. pardhanmantri garib kalyan ann yojana तहत भारत सरकार के द्वारा 1.70 लाख करोड़ का राहत पकेज का घोषणा किया गया है.


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मुख्य उदेश्य?

इस योजना के मुख्य उदेश्य की बात करे तो इसका जो मुख्य उदेश्य है. वह देश में गरीबी उन्मूलन और विकास कार्य को बढ़ावा देना. इस योजना को भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. और इस योजना की घोषणा वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है.


क्षेत्रो में इसके लाभ 

स्वास्थ्य क्षेत्र 

इस योजना में स्वास्थ्य क्षेत्र का विशेष ध्यान दिया गया है. क्योंकि कोरोना के इस महामारी में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ही साथ दिया है. इसी लिए कोरोना के रोगियों के इलाज के समय दुर्घटना के स्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारियों को योजना के तहत 50 लाख रुपए का क्षतिपूर्ति का लाभ मिलेगा. और साथ इस योजना में सभी स्वास्थ्य केन्द्र अस्पतालों को इसमें कवर किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत लगभग 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस महामारी से लारने के लिए बिमा कवर प्रदान करेगा.


यह भी पढ़े: Sukanya Samriddhi Yojana

गरीबो को लाभ

इस योजना में भारत के 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन दिया जायेगा. साथ ही परिवार के हर सदस्य को 5kg गेहू या फिर चावल मुफ्त ले सकता है. और साथ ही हर परिवार को प्रति माह 1 किलो चना/दाल मुफ्त मिलेगा. इस योजना का लाभ नवंबर 2020 तक दिया जायेगा. इस योजना में 90 हजार करोड़ खर्च किया जायेगा.


योजना का किसानो को लाभ

pm किसान योजना के तहत किसानो की आर्थिक सहायता किया जायेगा. किसानो को pardhanmantri garib kalyan ann yojana के तहत नगद सहायता प्रदान किया जायेगा. और साथ ही लगभग 20.40 करोड़ प्रधानमंत्री जान-धन खाता धारको महिलओं के account में तिन माह तक 500 रुपए dbd के माध्यम से भेजे जायेंगे.

गेस सिलेंडर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 8 करोड़ लोगो को तीन महीने तक फ्री में गेस सिलेंडर दिया जायेगा.

इस योजना में कम मजदूरी पाने वालो की सहयता की जाएगी. और तीन महीने तक कठिनाई से निपटने के लिए 1000/- रुपए की सहायता. और महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी के अंतर्गत मजदूरी में 20 रुपए की बढ़ोतरी. स्वास्थ्य सहयता समूहों की मद्दत भवन और अन्य निर्माणों में श्रमिक कल्याण कोष का गठन किया गया.


गरीब कल्याण रोजगार अभियान

कोरोना के परकोप को मद्देनजर देखते हुए. गावो लोटने वाले प्रवासी कामगारों के लिए रोजगार और आजीविका का बढ़ावा देने के लिए. 20 जून 2020 को गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई है. और इस योजना में 50000/- करोड़ खर्च करने का घोषणा किया गया है. यह योजना टिकाऊ ग्रामीण बुनियादी ढ़ाचे और गोवों में इंटरनेट जैसे शुबिधा को प्रदान करने पर केंद्रित किया गया है.


यह अभियान अलग-अलग मंत्रलियो और विभागों द्वारा चलाया जाएगा. इस योजना को 125 दिनों का यह अभियान मिशन मोडल पर काम करेगा. इस योजना में 25 सार्वजानिक निर्माण कार्यो और संबन्धित कार्यो को संपन करेगा. इस योजना में 116 जिलो में 25 क्षेनियो के कार्यो पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.


इस योजना में 6 राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजिस्थान, और ओडिशा के प्रवाशी श्रमिको पर ध्यान दिया जायेगा. और साथ ही प्रवासियों और इसी तरह के प्रभावित ग्रामीण नागरिको को वापस करने के लिए आजीविका का अवसर प्रदान करने पर जोर देना. ग्रामीण विकास मंत्रालय इस अभियान का नोडल मंत्रालय है. इस योजना को भारत सरकार और राज्य सरकार मिल कर लागु करेगी.


Previous articlePost Office Savings Schemes Latest Interest Rate | January 2021
Next articleपासपोर्ट online कैसे बनाए – passport online apply
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply