pan card download कैसे करे? – UTI NSDL

0
2863

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे online pan card को download कर सकते है. – download pan card online – pan card download

pan card को डाउनलोड करने के लिए आपको हमने निचे एक लिंक दिया है आपको उस पर क्लिक करके करके इसके वेबसाइट पर आ जाना है.

download pan card पेज लिंक: UTI NSDL  

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इस पेज में निचे आ जाना है.

निचे आने के बाद आपको यह दो ऑप्शन मिलता है. पहला Acknowlegement Number और दूसरा Pan Number आप इन दोनों ही ऑप्शन से अपना पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. यहा हम Pan card के नंबर से डाउनलोड करंगे तो उसके लिए Pan के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे.

फिर आपको अब अपना Pan card नंबर भर देना है. अपना आधार card नंबर भर देना है. फिर आपको इसके बाद अपना date of birth सेलेक्ट करना है. आपको वही date of birth सेलेक्ट करना है. जो आपके pan card पर print है.

इसके बाद आपसे आपका GST नंबर माँगा जाएगा. इसे आपको खाली छोड़ देना है. और इसके terms condition बॉक्स को चेक मार्क कर देना है.

अब आपको निचे आजाना है. निचे आने के बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा को भर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपका PAN CARD की जानकारी देखने को मिलती है. आपको इस पेज में निचे आ जाना है. इस पेज में आपको निचे बताया गया है. की आपको अपने PAN कार्ड को DOWNLOAD करने के लिए अपने EMAIL ID यहाँ फिर अपने मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करना होगा. अगर आप इन दोनों ऑप्शन में से कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल ID पर OTP भेजा जायेगा. जिसे आपको सबमिट करना होगा. हम यहा अपने मोबाइल नंबर से VERIFY करेंगे तो उसके लिए मोबाइल NUMBER के सामने चेक मार्क कर देंगे. और इसके बाद terms condition को भी चेक मार्क कर देंगे. और इसके बाद आपको generate OTP पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको OTP को भरना है. OTP किस नंबर पर भेजा गया है. उसका पता आप ऊपर में दिए गए नंबर से चेक कर सकते है.आपको ऊपर आपके नंबर के लास्ट FOR DIGIT दिखाया जाता है. जिसे आप को पता चल सकता है. की आपके PAN CARD के साथ कोण सा नंबर लिंक है. अब आपको OTP को भर देना है. और validate पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपने PAN कार्ड को डाउनलोड करने के लिए फ़ीस का पेमेंट करना होगा. यह ऑप्शन आपको जब आता है. जब आप अपने PAN CARD को फ्री में डाउनलोड करने के लिमिट को क्रोस कर देते है. अगर आपकी भी फ्री लिमिट क्रोस हो चुकी है. तो आपको अब फीस दीन्ही होगी. इसकी फीस जयादा नही होतो है. आपको PAN कार्ड को डाउनलोड करने के लिए 8 से 9 रूपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान करने के लिए आपको Continue with paid e-pan download facility पर क्लिक क्र देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट क्र लेना है.

इसके बाद आप इस पेज परर आ जायेंगे. इस पेज में आप देख सकते है. की आपको pan card को डाउनलोड करने के लिए 8.26 रुपये का पेमेंट करना होगा. आपको निचे आ जाना है. और i agree पर क्लिक कर देना है. और proceed to payment पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको जिस भी माध्यम से पेमेंट करना हो उसे सेलेक्ट कर ले.

हम यहा dabit कार्ड से पेमेंट करेंगे तो इसके बाद आपको अपना कार्ड की साडी details भर देना है. और Make Payment पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको otp को सबमिट करना है.

पेमेंट करने के बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे. इस पेज में आपको निचे आ जाना है. और contiune पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Generate and Print Payment Receipt पर क्लिक कर देना है.

जैसे ही आप Generate and Print Payment Receipt पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने आपके पेमेंट का Receipt डाउनलोड हो जायेगा. साथ ही आपको ऊपर की और Download e-pan का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक करके अपने pan कार्ड को डाउनलोड कर लेना है.

इसके बाद आपको Download e-pan PDF पर क्लिक कर देना है. इतना करते ही आपका PAN CARD DOWNLOAD हो जायेगा.

डाउनलोड होने के बाद जब आप अपने PDF फाइल को ओपन करेंगे तो आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा. आपको पासवर्ड में अपने DATE OF BIRTH को टाइप कर देना है. और ओपन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपका PAN CARD डाउनलोड हो जाएगा. अब आप इस Pan card का सभी तरह के काम के इस्तेमाल कर सकते है.

जब आप इस pan card के pdf में निचे की और आएंगे. तो आपको प्रिंट करने के लिए पैन कार्ड का फोर्मेट भी मिल जाता है.

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने मोबाइल से ही घर बैठे अपने pan card को डाउनलोड कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Previous articlepan card status चेक कैसे करे? – tin.tin.nsdl.com
Next articlekotak bank में 811 account को बंद कैसे करे?
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply