msme पंजीकरण kaise kare – MSME Registration Online

0
1228

वर्तमान में central government के द्वारा एक notification जारी करके नए MSME definition को change कर दिया गया है. और साथ ही में MSME Registration के process को भी change कर दिया है. अगर आप अब इसमें Registration करना चाहते है तो इसके लिए आपको नए process से Registration करना होगो. अब इसका नाम Udyog Aadhar से बदल कर udyam registration कर दिया गया है.

MSME Registration Online

यह Registration वर्तमान में बिलकुल फ्री है अगर Registration करवाना चाहते है तो आप बिलकुल फ्री में करवा सकते तो चलिए बिना देरी किये जान लेते है. कि आप की प्रकार msme registration online कर सकते है.

msme registration kaise kare

आपको इस पोर्टल पर पंजीकरणके लिए आपको अपने pc या फिर laptop में अपने browser को ओपन कर लेना है. और फिर आपको search करना है udyam registration इतना लिख कर जैसे ही आप search करेंगे तो आपके सामने इसकी वेबसाइट आजायेगी आपको इसके वेबसाइट पर click कर ओपन कर लेना है.

जैसे ही आप इसकी अधिकारी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको यह ऐसा दिखेगा.

आपको MSME Registration के लिए आपको पहले आप्शन पर click करे जैसे की आप ऊपर देख सकते है.

जैसे ही आप पहले आप्शन पर click करंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर और अपना नाम भर दे.

इसके बाद आपको terms and condition के बॉक्स पर click करना है और फी validate generate OTP पर click करे जैसे की आपको ऊपर फोटो में दिखाया गया है.

msme registration fees

फिर आपके आधार कार्ड के साथ जो भी register मोबाइल number है उस पर otp send किया जायेगा. जो आपको इसमें इंटर करना है. और फिर आपको validate पर click करना है.

जैसे ही आप otp को इंटर करंगे उसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको बताना है को आप कोन सा काम करते है. मतलब की आपको अपना business category को select करना है. और आपको फिर select करना है की आपके पास पैन कार्ड है या नही इसके लिए yas या फिर no पर click करे.

अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आप yas पर click करे और फिर अपना पैन कार्ड नंबर को भर दे और फिर validate पर click करे. पर आप अब इस बात का ध्यान रखे कि अब gst और पैन कार्ड को Registration के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप अभी अपना Registration कर भी लेते है तो आपको बाद में अपना gst और पैन कार्ड नंबर को अपडेट करना होगा नही तो आपके Registration को रद्द कर दिया जायेगा.

msme registration benefits

अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको बताया गया गया है कि आपका पैन कार्ड का verification हो गया है और आपसे इस page में यह पूछी गई details को भरना है जैसे कि अपने कभी ITR फाइल किया है या नही. अगर अपने कभी ITR फाइल किया है तो आप yas करे नही तो no करे. अब आपसे पूछा गया है की क्या अपने gst नंबर ले रखा है अगर आपने gst नंबर ले रखा है तो yas करे नही तो no करे.

जब आप इस page में आगे बढेंगे तो आपको यहा आपका नाम दिखेगा जो कि ओटोमेटिक आपके आधार कार्ड से ले लिया गया है. अब आपको यह अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id डालना है. फिर आपको business category और अगर आपका individual business है तो आपको निचे अजना है.

msme registration benefits in hindi

अब यहा आपको अपनी जाती का वर्ग select करना है और फिर आप महिला है या पुरुष यह select करना है फिर अपने उद्योग का नाम भरना है. उद्योग नाम में आपको वही नाम रखना है तो आप gst Registration में रखना चाहते है.

अब इस page में आपको अपनी factory details को भरना है गर आपकी कोई factory नही है तो आप इसे खली छोर दे और आगे बढे आप जैसे ही page में आगे बढ़ेगे तो आपसे आपकी factory का पता पूछा जायेगा अगर आपका कोई factory पता नही है तो आप अपना घर का पता दाल सकते है.

जब आप इस page में सभी जानकारी भर देंगे तो इसके बाद आपको फिर अपनी जानकारी को चैक कर लेना है कि कही आपकी कोई जानकारी गलत तो नही है. अब आप अपने जानकारी को चेक कर ले और आपको भी जानकारी सही लगे तो आप submit button पर click कर फिर आपके सामने ok का button आएगा तो आप ok पर click कर दे.

msme new definition in hindi

जैसे ही आप ok पर click करंगे तो आपके मोबाइल पर otp send किया जायेगा जो आपको इस बॉक्स में इंटर करना है, जैसे ही आप otp को इंटर करेंगे तो आपके सामने एक notification शो होगा जिस पर लिखा होगा की आपका registration successful हो चूका है. और आपको एक ok का button दिखेगा जिस पर आपको click कर देना है.

जैसे ही आप ok पर click करेंगे तो आपके सामने आपका registration नंबर दिखेगा और साथ ही लिखा होगा की आपको अपना registration नंबर को प्रिंट कर लेना है. यह भी लिखा होगा की आपका verification 7 दिन से 15 दिन में कर दिया जायेगा और आपके verification के बाद आपके register email ID पर आपका Certificate भेज दिया जायेगा.

msme registration certificate

अब आपका verification हो जायेगा तो app इस वेबसाइट पर जा कर आप अपना Certificate generate कर सकते है इसके लिए बस आपके पास आपका registration नंबर होना चाहिए जिसे आप इस बॉक्स में भरने के बाद send otp पर click करंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक otp send किया जायेगा और आप उसे जैसे ही इसमें सबमिट करेंगे तो आपका Certificate generate हो जायेगा.

तो दोस्तों अगर app सभी को हमारा यह post सही लगा हो तो आप इस post को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससेआपके दोस्तों की भी मद्दत हो सके. आप सभी  का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.

Previous articleप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – pradhan mantri fasal bima yojana online apply
Next articleआय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये – aay praman patr
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply