आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे

0
201

Link AADHAR Card With PAN Card

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में आप सभी का स्वागत है आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे अपने पैन कार्ड के साथ अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Pan-card-300x165.jpg

दोस्तों आप जानते ही होंगे 31 मार्च 2021 तक आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. नही तो आपका पैन कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा. और साथ ही हो सकता है कि आपको 10,000 रूपए तक का जुर्माना भरना पर सकता है. ऐसे में आप कैसे अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक कर सकते है. तो चलिए जानते है, और सिखाते है.


pan aadhar se link hai kaise check kare

आधार कार्ड को pan card से लिंक करने के लिए पहले आपको income tax की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर आ जाना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Pan-card-1-300x209.jpg

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसके मेनू में आ जाना है. यहा मेनू में आपको link aadhar का एक ऑप्शन मिलता है, जिस पर आपको click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/p-300x248.jpg

अब आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको आपना pan card नंबर और फिर आधार कार्ड नंबर नाम भर देना है.

pan card ko aadhar se kaise link kare

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Pan-card-2-300x180.jpg

अब आपको निचे आ जाना है, निचे आप पूछा जा रहा है कि क्या आपके आधार कार्ड पर आपका date of barth पूरा है या फिर आपका जन्म का साल है. अगर आपका date of barth पूरा नही है तो आप उसके सामने के बॉक्स पर टिक कर दे अन्यथा उसको उन्टिक कर दे. साथ उसके निचे आप से पूछा जा रहा है कि किया income tax कि वेबसाइट आपके आधार कार्ड को authorise के लिए इस्तेमाल कर सकता है. आपको यहा टिक कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Pan-card-3-300x209.jpg

अब आपको कैप्च को भर देना है. और आपने जो details को भरा है, उसे आप चेक कर ले.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Pan-card-4-300x190.jpg

फिर आपको निचे आ जाना है और link aadhar पर click कर देना है. जैसे ही आप लिंक आधार पर click करेंगे तो आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा.




https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/Pan-card-5-300x156.jpg

अगर आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड के साथ लिंक होगा तो आपके सामने इस तरह का message आएगा. Your Pan is already linked to the given aadhar Number. और अगर आपका आधार कार आपके पैन कार्ड के साथ लिंक नही होगा तो link aadhar पर click करते ही लिंक हो जायेगा.

दोस्तों अगर आपको हमरा यह post आच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

आप सभी का हमारे इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.


www.incometaxindiaefiling.gov.in

 

Previous articledriving licence को reprint कैसे करे – driving licence
Next articlePradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2021-22 PMAYG.NIC.IN
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply