ayushman mitra registration कैसे करे? – pmjay.gov.in

0
476

Ayushman mitra registration कैसे करें?

Ayushman mitra का registration करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट pmjay.gov.in पर आ जाना है. इस वेबसाइट का लिंक आपको निचे मिल जाएगा. आप लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर आ सकते है.

वेबसाइट लिंक : pmjay.gov.in

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर आएंगे. तो आपके सामने यह पेज आ जाएगा. इस पेज में आपको ayushman mitra registration का ऑप्शन मिलता है. आप जैसे ही आप registration के ऑप्शन क्लिक करेंगे तो इस ऑप्शन पर क्लिक नही होगा. आपको ayushman mitra का registration करने के लिए इस पेज में दिए गए मेनू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

जैसे ही आप मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह सभी ऑप्शन आ जाएगा. आपको इस सभी ऑप्शन में से Portal वाले सेक्शन पर आ जाना है. और portal सेक्शन पर आने के बाद आपको ayushman mitra का ऑप्शन मिलता है. आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

इस पेज पर आने के बाद आपको Click Hare To Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Ayushman Mithra Registration के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करना है. और सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

इतना करते ही आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को टाइप कर देना है. और Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इतना करते ही आपके सामने आपकी साडी जानकारी आ जाएगी. अब आपको इस पेज में अपना ईमेल id और अपनी एक फोटो अपलोड करना है. फोटो अपलोड करने के बाद आपको निचे आ जाना है.

निचे आने के बाद आपको निचे में Communication Address Details भरने के का ऑप्शन मिलता है. आपको अगर Communication Address आपके आधार कार्ड से लेना है. तो आप Address is same as aadhaar address के बॉक्स को टिक कर देंगे. और इसके बाद आपको I am not a current user of exiting PMYAJ Systems के बॉक्स को टिक कर देना है. और फिर आपको Self Register बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपके सामने Successfully Register का massege आ जाता है. और साथ ही आपको Login Id मिल जाता है. आपको इस Login Id को कॉपी करके रख लेना है. अब आपको ok बटन पर क्लिक करना है.

इतना करते ही आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Ayushman Mithra Login पर क्लिक कर देना है.

pmjay.gov.in

अब आपको अपना लॉग इन id टाइप कर देना है. और आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp भेजा जाएगा. आपको अब ok बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए. otp को टाइप कर देना है. और फिर Validate बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपका अपने पोर्टल में लॉग इन हो जाएंगे. अब आप यहा से जितने भी कार्ड बनाएंगे. उन सभी कार्ड की जानकारी दिखाई देगा.

दोस्तों अभी यह पोर्टल एक नया पोर्टल है. जिसके करना अभी इस पोर्टल में ज्यादा सर्विस नही दी गई है. जब भी इस पोर्टल में कोई नया बदलाव आएगा. तो आपको हमारी इस वेबसाइट पर आपको जानकारी मिल जाएगी.

#pmjay.gov.in

तो तो दोस्तों आप इस प्रकार से अपना registration ayushman mitra पर कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढ़ें के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

Update Address in Aadhar Card 2021 – myaadhaar.uidai.gov.in

Previous articlehow to download pan card – myutiitsl.com
Next articlehow to link aadhar card with pan card – www.incometax.gov.in
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply