जानें आत्मनिर्भर रोज़गार योजना क्या है?

0
614

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana क्या है. और Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana का उदेश्य क्या है. और यह कब शुरू किया गया था. आदि जानकारी जानेंगे.

Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana क्या है?

Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 नवंबर 2020 को Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana योजना की शुरुआत की जिसे आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना नाम दिया गया. मोदी सरकार ने पलायन करने वाले मजदूरों के लिए खास तरह का पोर्टल भी लेकर आई है. इसका उद्देश्य नए रोजगार को प्रोत्साहन देना है. इसके तहत जो कंपनियां नए लोगों को रोजगार दे रही हैं यानी जो पहले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कवर नहीं थें उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा. – Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana

Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana का उदेश्य क्या है?

मोदी सरकार ने कोरोना काल के समय रोजगार गवाने वालो को फिर से रोजगार दिलाने के उदेश्य से Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana की घोषणा की. इस योजना के तहत नई भारतीय करने वाले प्रिस्थानो को सब्सिडी दी जाएगी. – Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana

Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana का लाभ?

इस योजना के तहत दी जाने वाली retirement subsidy फण्ड में दो सालो के लिए नियुक्ताओ के योगदान को सामिल किया जायेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने का कर्मचारियों का contribution और वेतन का 12% प्रतिशत और संसथान का योगदान और वेतन का 12% प्रतिशत मिलाकर कुल वेतन का 24% प्रतिशत हिस्सा अगले 2 वर्षो के लिए नई भर्तिया करने वाले प्रतिस्थानो को दिया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा की इस  योजना के तहत 15000/- रुपए से कम वेतन वाले कर्मचारियों को गिना जायेगा. जिसने कोरोना काल के समय नोकरी से निकाल दिया गया था. और वह 1 October 2020 को या फिर उसके बाद नोकरी से जुड़े हो.

Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana मुख्य बाते?

आत्मनिर्भर रोज़गार योजना की शुरुआत 1 October 2020 से मानी जाएगी. इसके तहत कोरोना काल में समय नौकरी गवाने वाले लोगों की मद्दत की जाएगी.

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 1.52 लाख प्रतिष्ठानों को 8,300 करोड़ का लाभ विवरण क्या जायेगा. इसके तहत 1.21 करोड़ लाभथियो को सामाजिक शुरक्षा का लाभ मिलेगा.

सरकार के अनुसार इस योजना के तहत देश में नौकरियों के मोके बढेंगे. राहत पैकेज के तहत Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana देश में संगठित क्षेत्र में ज्यादा रोजगार उत्पन करेगी. और इस योजना के तहत अंसगठित क्षेत्रो को भी संगठित किया जाएगा. Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana 3.0 के तहत उपायों की घोषणा भी की गई है. register EPAFO प्रतिष्ठान से जुड़ने वाले कर्मचारी को भी इसका लाभ दिया जायेगा.

सरकार अगले दो सालो तक subsidy देगी. जिस संस्था में 1,000 तक कर्मचारी है. तो उस संस्था के 12 प्रतिशत कर्मचारी का नियोक्ता हिस्सा केंद्र सरकार देगी. और जिस संस्था में 1,000 से अधिक कर्मचारी है. उस संस्था को भी 12 प्रतिशत देगा. और योजना के तहत लगभग 65% प्रतिशत संस्थाए इसमें कवर हो जाएगी.

Previous article9xmovies.cards से मूवी डाउनलोड कैसे करे?
Next articledriving licence online apply kaise kare
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply