google input tools hindi download – offline setup

0
804

नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे google input tools को download कर सकते सकते है.

google input tools offline




दोस्तों अगर आप मोबाइल laptop, और pc या फिर किसी भी device में हिंदी या फिर आपको किसी और भाषा में कुछा लिखना हो. उसके लिए आपको अपने device में google input tool downlaod करना होता है. जिसके मद्दत से आप किसी भी भाषा में लिख सकते है. जैसे की आप अभी जो post पढ़ रहे है. यह भी post google input tool से लिखा गया है. पहले आपको google input tool का ऑफलाइन setup मिल जाता था.


पर अब google ने ऑफलाइन setup को हटा दिया है. जिसके कारन यह setup आपको google की वेबसाइट पर नही मिलती है. आपको google input tool के setup को ऑफलाइन setup को यूज़ करने के लिए आपको किसी और वेबसाइट से downlaod करना होगा. आपको जो गूगल के वेबसाइट पर setup मिलता है. वह setup आपको ऑनलाइन टाइप करने में सहायता करता है.

google input tool downlaod कैसे करे?




अगर आप अपने device में google input tools को downlaod करना चाहते है. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल pc में किसी भी Browser को ओपन कर लेना है. और सर्च करना है. google input tools यह आप जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट आ जायेंगे आपको हम जिस वेबसाइट से downlaod करेंगे. उस वेबसाइट से कोई भी आशानी से downlaod कर सकता है.


downlaod लिंक: http://eleburic.com/Nmh

आप गूगल पर सर्च करने के बाद आपको निचे आ जाना है. और इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है. rajbhasha.net इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको ऊपर दे रखा है. आ उस पर click करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है. जैसे ही उस लिंक पर click करेंगे तो आपको एक AD दिखाया जायेगा. जिसे आपको स्किप कर देना है. जैसे ही आप AD को स्किप करेंगे तो आपके इस http://rajbhasha.net/ वेबसाइट पर आ जायेंगे.


on windows google input tools

आप चाहे तो इस वेबसाइट पर googel में सर्च करके भी आ सकते है. आप इस वेबसाइट पर कैसे आ सकते है. यह हमने शुरू में ही बता दिया है. आप उस स्टेप को फॉलो करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है.

आप जैसे ही वेबसाइट पर आएंगे तो आपको इस वेबसाइट के page में निचे आ जाना है. जैसे ही आप निचे आएंगे आपको निचे सभी भाषा में google input tools का ऑफलाइन setup मिल जाता है.


आप जिस भाषा में इसके setup को downlaod करना चाहते है. आपको उस भाषा के सामने सभी विंडोज का ऑप्शन मिल जाता है. आपका जो भी windows है. आपको उस पर click कर देना है. आपको यह setup 32BT और 64BT में मिलता है. आपको अपने भाषा के अनुशार setup पर click कर देना है.

google input tools




जैसे ही आप अपने भाषा के setup पर click करेंगे तो आप इस page पर आ जायेंगे आपको इस page में आपको I’M Not a robot का बॉक्स मिलेगा. जिसमे आपको चैक निशान को टिक कर देना है. और सबमिट कर देना है.

सबमिट पर click करते ही आपके device में इसका setup downlaod हो जायेगा.




अब आपको इसके ओपन कर लेना है. और इसे install कर लेना है.

install करने के बाद आपको finish के ऑप्शन पर click कर देना है.

इसके बाद आपको आपके pc, laptop में आपके right side में निचे आपको EN का ऑप्शन मिल जाता है.आप जैसे ही EN के ऑप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने हिंदी या फिर आपने जिस भी भाषा का setup downlaod किया होगा. वह भाषा आपको दिखेगा. आपको अगर हिंदी में टाइपिंग करना है, तो इसके लिए HI पर click करेंगे. और अगर अंग्रेजी में करना हो तो EN पर click करेंगे.


google input tools offline

तो दोस्तों आप इस तरह आप आशानी से google input tools के setup को downlaod कर सकते है. और हिंदी में टाइपिंग कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

downlaod लिंक: http://eleburic.com/Tux

 

Previous articleपासपोर्ट के वेबसाइट पर नया account कैसे बनाए? | New Registration
Next articlewhatsapp new privacy policy 2021 in hindi
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply