1 साल का टोल पास कैसे बनाए? – Toll tax annual pass kaise banaye | Toll Pass 3000 Rupees

By MITHLESH KUMAR

Published on:

toll plaza :  नमस्कार दोस्तों आज के यह पोस्ट उन लोगो के लिए है. जो एक शरह से दुसरे शहर जाते रहते है. जो लोग ज्यदा ट्रेवल करते है. उसे यह पता ही होगा की आप जबभी कोई टोल प्लाजा क्रोस करते है तो आपके fastag से 100 से २०० रूपये कट जाते है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नही है. अब मात्र 15/- रूपये ही हर टोल प्लाजा ले लगेंगे. तो चलिए जानते है. कैसे? मात्र 3000/- रुपये पुरे साल का पास बना सकते है.


Toll plaza क्या है?

Toll plaza : सबसे पहले जानते है की आखिर toll plaza क्या है. टोल प्लाजा एक ऐसी जगह है जहाँ राजमार्गों या पुलों पर वाहन चालकों को सड़क के उपयोग के लिए टोल शुल्क देना पड़ता है. यह शुल्क सड़क के रखरखाव, मरम्मत और निर्माण के लिए उपयोग किया जाता है. टोल प्लाजा पर, ड्राइवरों को टोल बूथों पर रुककर शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, हालांकि FASTag जैसी तकनीकों ने कैशलेस और स्वचालित भुगतान की सुविधा प्रदान की है.


FASTag क्या है?

फास्टैग (FASTag) एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रणाली है जो रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करती है. यह एक स्टिकर होता है जिसे वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है और यह एक प्रीपेड खाते या बचत/चालू खाते से जुड़ा होता है. जब वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, तो रीडर स्टिकर को स्कैन करता है और टोल शुल्क स्वचालित रूप से लिंक किए गए खाते से कट जाता है, जिससे नकद भुगतान और रुकने की आवश्यकता खत्म हो जाती है.


FASTag कैसे काम करता है?

  • फास्टैग और खाता: फास्टैग एक RFID स्टिकर है जो वाहन के खाते से लिंक होता है.
  • ऑटोमेटिक भुगतान: जब वाहन फास्टैग लेन से गुजरता है, तो स्कैनर स्वचालित रूप से टैग को स्कैन करके टोल शुल्क काट लेता है.
  • कैशलेस और तेज: यह पूरी प्रक्रिया कैशलेस और तेज होती है, जिससे टोल प्लाजा पर रुकने और लंबी कतारों में इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • रीचार्ज/टॉप-अप: यदि फास्टैग प्रीपेड खाते से जुड़ा है, तो पर्याप्त बैलेंस सुनिश्चित करने के लिए इसे समय-समय पर रिचार्ज करना पड़ता है.
  • अमान्य होने पर: अगर बैलेंस कम है, तो फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो सकता है और ग्राहक को टोल का भुगतान नकद में करना पड़ सकता है.

एक साल toll plaza पास कैसे बनाए?

टोल पास बनाने के लिए आपको सबसे पहले Rajmargyatra App डाउनलोड करना है. App का लिंक आपको निचे मिलेगा.

App लिंक :  Rajmargyatra

अब आपको App ओपन करना है. और फिर आपको इस पर sign up करना है. sign up करने के लिए आप गूगल account और मोबाइल नंबर दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते है. हम अपने मोबाइल नंबर से sign up करेंगे. लॉग इन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर enter करना है. और फिर Login with mobile number पर क्लिक करना है.


अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को enter करना है. और Verify बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपको location permission देना है. location को permission देने के लिए आपको continue बटन पर क्लिक कर देना है.

location को permission देने के लिए While using the app पर क्लिक कर देना है.

अब आपको भाषा सेलेक्ट करना है.


लॉग इन करते ही आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको Annual Pass पर क्लिक कर देना है.

अब आपको बस next बटन पर क्लिक करते रहना है.

जब आप इस पेज पर आ जाए तो अब आपको Begin बटन पर क्लिक कर देना है.

Eligibility
  • Non Commerical vehicles only
  • Car/Jeep/Van class
  • Activa FASTag (not blacklisted, hotlisted, or under e-notice)

अब आपको activate बटन पर क्लिक कर देना है.


अब आपको get started पर क्लिक कर देना है.

अब आपको अपने गाड़ी का नंबर enter करना है. और Get pass बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके गाड़ी की details आ जायेगा. अब आपको निचे आना है.


अब आपको Validate बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपसे पूछा जा रहा है. की आपको अपने पास के transaction के SMS alert किस नंबर पर लेना चाहते है. अगर आप same नंबर पर लेना चाहते है. तो बस पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और proceed बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपको terms and condition check box को टिक कर देना है. और फिर proceed to payment बटन पर क्लिक कर देना है.


अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना है. और continue बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. और पेमेंट को कम्पलीट कर लेना है.


अब आप App पर आ जाएंगे. अब आपको बस Continue पर क्लिक कर देना है.

continue पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Fastag आ जायेगा. आप अपने Fastag को इसी app से ट्रैक कर सकते है. आप app से आपका Fastag किस-किस टोल पर valid है वह भी चेक केर सकते है.


दोस्तों अगर आपको हमारे इस पोस्ट की जानकारी पसंद आई होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: