Tata Power में मोबाइल नंबर को अपडेट कैसे करें?

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे. की आप की तरह से अपने में Tata Power connection में मोबाइल नंबर को बदल सकते है.

Connection में मोबाइल नंबर क्यों बदला परता है?

जब भी आप कोई property खरीदते है. तो आपको सबसे पहले अपने बिजली मीटर connection में मोबाइल नंबर को चेंज करना पड़ता है. क्यों की जब तक आप अपने मोबाइल नंबर को चेंज नही करेंगे तो आप अपने connection नाम को भी चेंज नही कर पाएंगे. और अगर आपको पुराना नंबर बंद हो गया है तो इस केस में भी आपको अपना मोबाइल नंबर को बदलना होता है. क्यों की अब बिजली बिल से जुड़े सभी कर अब आपके मोबाइल से ही होता है.

Connection में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

हमने अपने वेबसाइट पर पहले भी एक पोस्ट डाला है, जिसमे हमने आपको अपने बिजली मीटर connection में मोबाइल नंबर को बदले का तरीका बताया है. पर अब वह बहुत ही पुराना तरीका हो गया है. और अब तरीका भी चेंज हो गया है.

  • मोबाइल नंबर को बदले के लिए आपको सबसे पहले Tata Power की official website पर आना है. वेबसाइट का लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वेबसाइट लिंक : Tata Power – DDL
  • आपको वेबसाइट को ओपन करना है.

अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको meet Roshni पर क्लिक कर देना है.

अब आपके right side निचे आपको Roshani का icon देखने को मिलता है. अब आपको इसी पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने pop up window होगा. इसमें आपको अपने भाषा को सेलेक्ट करना है.

अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेगा. अब आपको Update Your Details पर क्लिक कर देना है.

अब आपको Update Contact Details पर क्लिक कर देना है.

  • अब आपको पुराना मोबाइल नंबर इंटर करना है. इतना करते ही आपके नंबर पर otp आएगा. जिसे आपको इंटर कर देना है. और फिर अब आपको अपना नया मोबाइल नंबर इंटर कर देना है. और फिर आपके नंबर पर otp आएगा. अब आपको उस otp को इंटर कर देना है. इतना करते ही आपके नंबर को 24 घंटे में चेंज कर दिया जायेगा.

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने बिजली मीटर connection में मोबाइल नंबर को बदल सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारे इस पोस्ट की जानकारी पसंद आई हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Reply

error: