Phonepe : – नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे, की आप कैसे अपने phonePe का फोटो वाला QR कोड ऑर्डर कर सकते है.
फोटो वाला QR कोड आर्डर कैसे करे?
Phonepe Business : – फोटो वाला QR कोड ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने phone में Phonepe Business app को डाउनलोड करना होगा. app का लिंक आपको निचे मिल जायेगा. app को डाउन लोड करने के बाद आपको सबसे पहले अपने register mobile number से लॉग इन कर लेना है.
इस पेज पर आने के बाद आपको निचे आना है. और निचे में ही आपको पहला ऑप्शन मिल जायेगा. फोटो वाला qr code का आपको उस पर ही क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएगे.इस पेज में आपको निचे आना है. और निचे में आपको Order QR का ऑप्शन मिलगा. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको Proceed with ordering वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा इस पेज में आपको अपना Delivery address confirm करना है. आप जिस भी address पर qr कोड मंगवाना चाहते है. आपको उस एड्रेस को इसमें भर देना है. और फिर continue बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा, इस आपको qr कोड फोर्मेट सेलेक्ट करना है. आपको दुसरे qr कोड फोर्मेट सेलेक्ट करना है. और फिर सेलेक्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में add photo का ऑप्शन आएगा. आपको इसी पर क्लिक कर देना है.
अब आपको app को सभी तरह के permission दे देना है.
अब आपको gallery सेलेक्ट करना है.
अब आपको अपने फोटो को Crop कर लेना है. और done बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में qr कोड का formet कैसा होगा. और आपका qr कोड कैसा दिखेगा. वह आपको दिख जायेगा. आपको अब बस confirm बटन क्लिक कर देना है.
इसके बाद अब आपको ok बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका qr कोड ऑर्डर हो जायेगा. अब आपका फ़ोटो वाला qr code 7 से 10 दिन में आपके address पर भेज दिया जायेगा.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने phoneपे business app के माध्यम से अपना फोटो वाला qr कोड ऑर्डर कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें. हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और के परिवार का दिन शुभ रहे.
Hashtags: #Howto #UPI #PhonePeBarcode #MarchantScanner #Scanner #PhonePe #PhonePeforBusiness #UPIPe #BusinessQRCode #QR #QRCode