नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे Fincare Bank में Account Open कर सकते है.
Fincare Bank में Account Open करने के लिए आपको सबसे पहले इस पेज पर आना होगा. इस पेज का लिंक आपको निचे मिल जाएगा. आप लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर आ सकते है.
पजे लिंक: Fincare Bank
अब आपको इस पेज में निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको अपना वह मोबाइल नंबर टाइप करना है. जो आपके आधार कार्ड से लिंक है. मोबाइल नंबर डालने के के बाद आपको Verify पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp टाइप कर देना है. और Varify पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अपना email id और अपना pan कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और continue पर क्लिक कर देना है.
इसे बाद आपको i Agree पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करना है. और verify पर क्लिक करना है.
अब आपके आधार कार्ड से लीं मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को टाइप करके Verify पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके आधार कार्ड से आपका सारा डिटेल्स ले लिया जाएगा. आपको बस अब कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपना Communication Address बताना है. अगर आप चाहते है की आपका जो आधार कार्ड पर एड्रेस है. वही आपका Communication Address हो तो उसके लिए आपको Same As Permenate Address पर क्लिक कर के टिक कर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
अब आपको इस पेज में अपना Annual Income, Qccupation, Marital Status
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको निचे में अपने Mother’s name को टाइप कर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको दो टाइप का अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन मिलता है. पहला 101 First और दूसरा 101 Priority अगर आपको इन दोनों अकाउंट टाइप के बारे में जाना चाहते है तो उसके लिए आपको Know More पर क्लिक करके दोनों अकाउंट के बारे में जान सकते है.
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Nominee ऐड करना का ऑप्शन मिलता है. अगर आप अभी nominee add करना चाहते है तो yas पर क्लिक कर दे. yes पर क्लिक करते ही आपके सामने Nominee डिटेल्स भरने का ऑप्शन आ जाएगा. अगर आप अभी nominee details को अभी नही भरना चाहते है तो उसके लिए no पर क्लिक कर दे. और continue पर क्लिक कर दे.
इसके बाद आपको I Agree पर क्लिक कर देना है.
अब अगर घर बैठे अपना FULL KYC करना चाहते है तो उसके लिए आपको Schedule Now पर क्लिक कर देना है. और अगर आप अभी अपना KYC नही करना चाहते है तो उसके लिए I’II DO IT LATER पर क्लिक कर दे.
जैसे की हम घर बैठे अपना फुल KYC कर वाना चाहते है तो उसके लिए आपको Schedule Now पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपना एड्रेस बताना है. जिस एड्रेस पर KYC के लिए AGENT को बुलाना चाहते है. अगर आप अपने आधार कार्ड के एड्रेस पर बुलाना चाहते है तो उसके लिए आपको Same As Current Address पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको date और time को सेलेक्ट कर लेना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपका अकाउंट ओपन हो चूका है. अब आपको बस submit बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने Customer id, Account no., Branch Name, IFSC CODE और साथ ही आप Virtual debit card भी बन जाता है. जिसे आप Fincare मोबाइल Banking App पर देख सकते है.
मोबाइल बैंकिंग को active करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Fincare Mobile Banking App Download करना होगा.
अब आपको New User पर click करना है.
अब आपको I Agree पर click कर दे. ओर Proceed पर click कर दे.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस में आपको Registered नंबर को सेलेक्ट कर लेना है. और Verify mobile पर click कर देना है.